भ्रष्टाचारियों के खिलाफ, सरकार SIT कमेटी बनाकर कराये जांच :आशु चौधरी

लखनऊ | कमल राजभर की रिपोर्ट 


लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। श्री चौधरी द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकारों से किसानों और आम जनों से संबंधित कुछ मांगे रखी जो निम्न वत हैं-



1- केंद्र सरकार द्वारा त्रिस्तरीय कृषि अध्यादेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए-
2- अनावश्यक निजी करण को तुरंत रोका जाए-
3- किसान आयोग का गठन किया जाए-
4- जिस प्रकार उन्नाव जनपद के जिला अधिकारी द्वारा समस्त निजी विद्यालय संचालकों को लॉकडाउन पीरियड
की 25% फीस माफ करने का आदेश पारित किया गया है। उसी तरह से सरकार को पूरे प्रदेश में यह लागू किया
जाना चाहिए।
5-स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए-
6- उत्तर प्रदेश में कुल डीजल की खपत का 25% जो किसान इस्तेमाल करता है उसपर सब्सिडी दे।
7- बैंकों द्वारा किसानों पर अनावश्यक दबाव बनाना बन्द करे।
8. गो वंश का गोबर खरीदना सरकार शुरू करे जिससे छुट्टा जानवरो से कुछ राहत मिल सके।
9- CHC और PHC में चिकित्सकों के 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।
10- राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण व विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों की अधिग्रहित भूमि का समय से मुआवजा सुनिश्चित हो और अगर किसी कारणवश उसमे विलम्ब होता है तो भू स्वामीयो को ब्याज सहित मुआवजे की धनराशि प्रदान की जाए।



प्रदेश प्रभारी श्री आशु चौधरी ने यह भी कहा कि लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में कई ग्राम प्रधानों द्वारा बहुत सी निजी कंपनियों को ग्राम समाज की बंजर जमीनों को विभिन्न कंपनियों को गलत और गैरकानूनी तरीके से स्थानांतरित कराई गई हैं जिसकी पूरी जांच सरकार को एसआईटी बनाकर करवानी चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता अन्नू श्रीवास्तव ने जनपद बाराबंकी का मसला उठाते हुए बताया की बाराबंकी नगर स्थित जमुरिया नाले के दोनों तरफ हरित पट्टिका क्षेत्र में सैकड़ों अवैध निर्माण किए गए हैं जिसमें की शहर के नामचीन विद्यालयों एवं कॉलेजो के भी. अवैध निर्माण प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं। उच्च न्यायालय के ध्वस्तीकरण के स्पष्ट आदेश होने के बाद भी इन अवैध निर्मार्णा पर बुलडोजर ना चलना इस बात को दर्शाता है कि प्रशासन और भू माफियाओं एवं शिक्षा माफियाओं के बीच तगड़ी भ्रष्टाचारिक सांठगांठ चल रही है जिसके खिलाफ आगामी २२ सितंबर को तहसील नवाबगंज बाराबंकी का घेराव भारतीय किसान यूनियन भानू की छात्र संघ इकाई द्वारा किए जाने का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा जा चुका है। श्री चौधरी ने यह भी कहा की लॉकडाउन की आइ में कोविड-19 के नाम पर जो धोखाधड़ी और हेरा फेरी का खेल जिलों में खेला जा रहा है जिस तरह से स्वास्थ्य किट खरीदने में भारी घोटाले की बात सामने आ रही है यूनियन यह मांग करती है कि प्रकरण की एक SIT बनाकर मुख्यमंत्री महोदय एक उच्च स्तरीय जांच करवाएं जिससे भ्रष्टाचार में संलिप्त चेहरों को उजागर कर उन पर न सिर्फ दंडात्मक कार्रवाई की जा सके बल्कि उनकी सेवा समाप्ति भी शासन के द्वारा की जाए। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान यूनियन भानु उक्त मांगों को लेकर एक बड़ा किसान एवं जन आंदोलन खड़ा करेगी और जब तक सभी मांगे सरकार द्वारा मान नहीं ली जाएंगी तब तक हम लोग रामलीला मैदान से नहीं हटेंगे।